फीफा वर्ल्ड कप 2022 के चौथे मुकाबले में सेनेगल का सामना नीदरलैंड से हुआ. सोमवार को (21 नवंबर) को अल थुमामा स्टेडियम में हुए ग्रुप-ए के एक मुकाबले में नीदरलैंड ने सेनेगल को 2-0 से पराजित किया. नीदरलैंड की जीत के हीरो फॉर्वर्ड कोडी गेक्पो और सबस्टीट्यूट प्लेयर डेवी क्लासेन रहे.
दोनों ने मैच में नीदरलैंड के लिए एक-एक गोल दागा. फीफा वर्ल्ड कप में खिताब के प्रबल दावेदारों में शामिल इंग्लैंड ने अपने अभियान की धमाकेदार शुरुआत की है. उसने दोहा के खलीफा इंटरनैशनल स्टेडियम में खेले गए ग्रुप-बी के मैच में ईरान को 6-2 से करारी शिकस्त दी. यह इंग्लैंड की वर्ल्ड कप में दूसरी सबसे बड़ी जीत है.
2022 फीफा विश्व कप में अमेरिकी पुरुषों की राष्ट्रीय टीम की पहली उपस्थिति, वेल्स के खिलाफ एक महत्वपूर्ण उद्घाटन मैच, 1-1 की बराबरी पर समाप्त हो गया. जिससे समूह चरण से उभरने की अमेरिकी उम्मीदें जटिल हो गईं है.टीम के विश्व कप अभियान का पहला गोल 36वें मिनट में आया, जब अमेरिकी विंगर क्रिस्चियन पुलिसिक ने टिमोथी वेह को एक ब्रेकअवे गेंद खिलाई, जिसने इसे वेल्स कीपर वेन हेनेसी के पैर के ठीक आगे फ्लिक किया, जबकि अमेरिका के अनुकूल भीड़ ने शोर मचाया.