टी20 वर्ल्ड कप 2022 के फाइनल मुकाबले में पाकिस्तान को इंग्लैंड के खिलाफ 5 विकेट से हार का सामना करना पड़ा. पाक टीम ने आखिर तक इंग्लिश टीम को टक्कर दी. हालांकि आखिर में स्टोक्स ने कुछ आकर्षक शॉट्स खेलकर टीम के जबड़े से जीत छीन ली. स्टोक्स ने मैच में अर्धशतक जड़ा. सैम करन को उनकी शानदार गेंदबाजी के लिए मैन ऑफ द मैच व टूर्नामेंट घोषित किया गया.
रैकिंग में (Men’s T20I Bowling Rankings) में हारिस रउफ ने दो स्थाओं की छलांग लगाई है. वहीं Men’s T20I Bowling Rankings में शाहीन अफरीदी ने 6 पायदान की छलांग लगाते हुए 22वें स्थान पर आ गये हैं. पाक के तेज गेंदबाज नसीम शाह ने 8 स्थाओं की छलांग लगाई है.
नसीम Men’s T20I Bowling Rankings में अब 43वें पायदान पर काबिज हो गये हैं. शमी एक स्थान उपर 84वें पायदान पर आ गये हैं. सूर्यकुमार ने भारत के लिए 37 टी20 मुकाबले खेलते हुए एक शतक और 11 अर्धशतक जड़े हैं.