Home SPORTS कुवैत के क्रिकेटर ने बचाई पाकिस्तान की लाज, इंग्लैंड ने तोड़ा पाक का गुरुर, शर्मनाक रिकार्ड्स की लगाई झड़ी

कुवैत के क्रिकेटर ने बचाई पाकिस्तान की लाज, इंग्लैंड ने तोड़ा पाक का गुरुर, शर्मनाक रिकार्ड्स की लगाई झड़ी

0
कुवैत के क्रिकेटर ने बचाई पाकिस्तान की लाज, इंग्लैंड ने तोड़ा पाक का गुरुर, शर्मनाक रिकार्ड्स की लगाई झड़ी

टी20 वर्ल्ड कप के फाइनल (Pakistan vs England, Final) में पाकिस्तान और इंग्लैंड की टीमें आमने-सामने हैं। यह मुकाबला (Pakistan vs England, Final) मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड में खेला जा रहा है। दोनों टीमें एक-एक बार विश्व कप का खिताब जीत चुकी हैं। पाकिस्तान 2009 में और इंग्लैंड 2010 में टी20 चैंपियन बनी थी|

इंग्लैंड के कप्तान ने जीता टॉस

फाइनल (Pakistan vs England, Final)में इंग्लैंड के कप्तान जोस बटलर ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला लिया। मैच में पहले खेलते हुए पाकिस्तान ने इंग्लैंड के सामने 138 रन का लक्ष्य रखा है। पहले बल्लेबाजी करते हुए पाकिस्तान को पांचवें ओवर में 29 के स्कोर पर पहला विकेट गंवाया। पाक टीम के सलामी बल्लेबाज रिजवान 14 गेंदों में 15 रन बना सके।

बाबर आजम-हारिस हुआ फ्लॉप

इसके बाद लेग स्पिनर आदिल रशीद ने पाकिस्तान के इन फॉर्म बैटर मोहम्मद हारिस को बेन स्टोक्स के हाथों कैच कराया। हारिस 12 गेंदों में आठ रन बना बनाये। रशीद ने बाबर आजम को भी पवेलियन की राह दिखाई| बाबर 28 गेंदों में 32 रन बनाकर आउट हुए। पाकिस्तान को 13वें ओवर में 85 के स्कोर पर चौथा झटका लगा।

पाक का मध्यक्रम हुआ फेल

स्टोक्स की गेंद पर इफ्तिखार अहमद खाता खोले बिना पवेलियन लौटे। अच्छी बल्लेबाजी कर रहे शान मसूद को सैम करन ने लियाम लिविंगस्टोन के हाथों कैच कराया। शान मसूद ने 28 गेंदों में 38 रन की पारी खेली।

शान मसूद ने बचाई लाज

पाकिस्तान की तरफ से कुवैत में जन्मे शान मसूद (14 October 1989 (age 33 years), Kuwait City, Kuwait) ने सबसे ज्यादा 38 रन बनाए। वहीं, कप्तान बाबर ने 32 रन की पारी खेली। शान मसूद ने टीम को सौ का आंकड़ा पार कराया|

Image

(Pakistan vs England, Final) आखिर में शादाब 14 गेंदों में 20 रन बना सके। पाक टीम ने आखिर में एक के बाद विकेट खोया| इंग्लैंड की ओर से सैम करन ने सबसे ज्यादा तीन विकेट लिए। वहीँ फाइनल (Pakistan vs England, Final) में आदिल रशीद ने दो विकेट लिए।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here