CPL 2021 के 12वें मैच में सेंट किट्स एंड नेविस पैट्रियट्स (St Kitts and Nevis Patriots) ने जमैका तलावाज को 6 विकेट से शिकस्त दी।
मैच में पहले बल्लेबाजी करते हुए हुए जमैका तलावाज (Jamaica Tallawahs) ने 8 विकेट के नुकसान पर 166 रन का स्कोर खड़ा किया| जवाब में सेंट किट्स की टीम ने इस लक्ष्य को 17.4 ओवर में 4 विकेट खोकर हासिल कर लिया। शेरफेन रदरफोर्ड को उनकी आतिशी पारी के लिए प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया।
मैच में पहले बल्लेबाजी करते हुए जमैका तलावाज की शुरूआत काफी बढिया रही। सलामी बल्लेबाज केनार लुईस और चैडविक वाल्टन की जोड़ी ने पहले विकेट के लिए 3.4 ओवर में ताबड़तोड़ 41 रन जोड़ इए। ओपनर बल्लेबाज केनार लुईस ने 9 गेंद पर 13 रन बनाए और वाल्टन ने 25 गेंद पर 26 रनों की पारी खेली।
कप्तान रोवमेन पॉवेल ने 27 गेंद पर 24 रन बनाए। आक्रामक बल्लेबाजी करने के लिए मशहूर कार्लोस ब्रैथवेट ने 16 गेंद पर 27 रनों की ताबड़तोड़ पारी खेली। छोटी-छोटी पारियों की बदौलत जमैका की टीम ने 20 ओवर में 166 का स्कोर खड़ा किया।
सेंट किट्स की तरफ से कप्तान ड्वेन ब्रावो ने शानदार गेंदबाजी करते हुए सबसे अधिक 3 विकेट हासिल किये। लक्ष्य का पीछा करते हुए सेंट किट्स एंड नेविस पैट्रियट्स की शुरूआत औसत रही।
डेवोन थॉमस और एविन लुईस की जोड़ी ने पहले विकेट के लिए 4.3 ओवर में 42 रनों की साझेदारी निभाई। आक्रामक बल्लेबाज एविन लुईस ने 27 गेंद पर 2 चौके और 4 छक्के की मदद से 39 रनों की तूफानी पारी खेली। मिडिल ऑर्डर में रवि बोपारा ने 18 रन का योगदा दिया।
THE CHAMPION!!! @DJBravo47 with the @fun88eng magic moment of match 12. #CPL21 #JTvSKNP #CricketPlayedLouder #FUN88 pic.twitter.com/OmrPiVh12j
— CPL T20 (@CPL) September 2, 2021
इसके बाद शेरफेन रदरफोर्ड और फेबियन एलेन ने नाबाद पारियां खेल टीम की जीत सुनिश्चित की। रदरफोर्ड ने 26 गेंद पर 2 चौके और 4 छक्के की मदद से नाबाद 50 रन की पारी खेली। वहीं फेबियन एलेन ने 12 गेंद पर 2 चौके और 3 छक्के की मदद से 30 रन जड़े।