विजय हजारे ट्राफी में पहले दिन महाराष्ट्र का मुकाबला रेलवे की टीम से हुआ. Maharashtra vs Railways, Round 1, Elite Group E मैच में रेलवे ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 218 रन बनाये. जवाब में मैच (Maharashtra vs Railways, Round 1, Elite Group E) में महाराष्ट्र की टीम ने 38.2 ओवर में 219 रन बनाकर मैच अपने नाम कर लिया.
Maharashtra vs Railways, Round 1, Elite Group E मैच में ऋतुराज गायकवाड ने 124 रन की नाबाद पारी खेली. ऋतुराज ने अपनी नाबाद शतकीय पारी में 8 छक्के और 07 चौके जड़े. ऋतुराज ने चौके-छक्कों से ही 15 गेंदों पर 104 रन ठोक दिए. राहुल त्रिपाठी ने भी 75 रन बनाये.
वहीं लीग राउंड के पहले ही मैच में इस 21 साल के युवा बल्लेबाज रियान पराग ने तूफानी शतक लगाया. रियान पराग ने राजस्थान के खिलाफ 117 रनों की पारी खेली. पहले बल्लेबाजी करने उतरी असम की टीम पूरे ओवर भी नहीं खेल सकी.