Home SPORTS 6666666..ऋतुराज गायकवाड़ के छक्कों के तूफ़ान से दहला रांची, 15 गेंद पर ठोके 104 रन, राहुल त्रिपाठी ने मचाया ग़दर

6666666..ऋतुराज गायकवाड़ के छक्कों के तूफ़ान से दहला रांची, 15 गेंद पर ठोके 104 रन, राहुल त्रिपाठी ने मचाया ग़दर

0
6666666..ऋतुराज गायकवाड़ के छक्कों के तूफ़ान से दहला रांची, 15 गेंद पर ठोके 104 रन, राहुल त्रिपाठी ने मचाया ग़दर

विजय हजारे ट्राफी में पहले दिन महाराष्ट्र का मुकाबला रेलवे की टीम से हुआ. Maharashtra vs Railways, Round 1, Elite Group E मैच में रेलवे ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 218 रन बनाये. जवाब में मैच (Maharashtra vs Railways, Round 1, Elite Group E) में महाराष्ट्र की टीम ने 38.2 ओवर में 219 रन बनाकर मैच अपने नाम कर लिया.

Maharashtra vs Railways, Round 1, Elite Group E मैच में ऋतुराज गायकवाड ने 124 रन की नाबाद पारी खेली. ऋतुराज ने अपनी नाबाद शतकीय पारी में 8 छक्के और 07 चौके जड़े. ऋतुराज ने चौके-छक्कों से ही 15 गेंदों पर 104 रन ठोक दिए. राहुल त्रिपाठी ने भी 75 रन बनाये.

वहीं लीग राउंड के पहले ही मैच में इस 21 साल के युवा बल्लेबाज रियान पराग ने तूफानी शतक लगाया. रियान पराग ने राजस्थान के खिलाफ 117 रनों की पारी खेली. पहले बल्लेबाजी करने उतरी असम की टीम पूरे ओवर भी नहीं खेल सकी.

Syed Mushtaq Trophy:17 छक्के-चौके जड़ ऋतुराज गायकवाड ने ठोका शतक, राहुल ने  आखिरी ओवर में जबड़े से छीनी जीत

असम की टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 271 रन बनाए. असम की तरफ से पराग ने 117 रनों की पारी खेली.139.29 के स्ट्राइक रेट से उन्होंने बल्लेबाजी की. जिसमें 10 चौके और 6 छक्के लगाया.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here