Home SPORTS हड्डी सा दिखता है छक्के गेल वाले मारता है, जानिए कौन है पाक का नया सिक्सर किंग

हड्डी सा दिखता है छक्के गेल वाले मारता है, जानिए कौन है पाक का नया सिक्सर किंग

0
हड्डी सा दिखता है छक्के गेल वाले मारता है, जानिए कौन है पाक का नया सिक्सर किंग

सेमीफाइनल मुकाबला जीतकर पाकिस्तान टीम फाइनल में प्रवेश कर चुकी है। सेमीफाइनल में बाबर आजम, रिजवान और हारिस ने शानदार पारियां खेली। युवा बल्लेबाज हारिस ने पाक की तरफ से सभी को प्रभावित किय है. हारिस मैदान पर आते बड़े शॉट्स खेलने लगा जाते हैं।

अहम मैच में पाकिस्तान टीम ने मोहम्मद हारिस (Mohammad Haris) और शान मसूद (Shan Masood) की पारियों के दम पर बांग्लादेश के दिए 128 रन के लक्ष्य को 18.1 ओवर में ही हासिल किया। अफ्रीका और बांग्लादेश के खिलाफ हारिस ने ताबड़तोड़ बल्लेबाजी का प्रदर्शन किया।

Mohammad Haris might force Babar Azam, Mohammad Rizwan to bat lower down  the order for Pakistan: Virender Sehwag - India Today

अफ्रीका के विरुद्ध तीन छक्के जड़े। वहीं बांग्लादेश के विरुद्ध नाजुक मौके पर ताबड़तोड़ बल्लेबाजी कर सुखियाँ बटोरी।
मोहम्मद हारिस एक पाकिस्तानी क्रिकेटर हैं। उन्होंने अपना ट्वेंटी-20 डेब्यू 13 अक्टूबर 2020 को खैबर पख्तूनख्वा के लिए 2020-21 के राष्ट्रीय टी20 कप में किया।

अपने ट्वेंटी 20 पदार्पण से पहले, उन्हें 2020 अंडर-19 क्रिकेट विश्व कप के लिए पाकिस्तान की टीम में नामित किया गया था। हारिस ऑफ स्पिन गेंदबाज के साथ-साथ विकेटकीपिंग भी कर सकते हैं। वह मध्यक्रम के बल्लेबाज हैं। टी 20 वर्ल्डकप से पहले चार वनडे में उनके नाम सिर्फ 10 रन हैं।

Imageअफ्रीका के विरुद्ध मोहम्मद हारिस ने 11 गेंद पर 2 चौके और 3 छक्के की मदद से ताबड़तोड़ 28 रन बनाकर रनों की गति को बढ़ा दिया। हारिस की सहवाग ने भी जमकर तारीफ की| सहवाग ने कहा कि जिस तरह से हारिस ने खेला उनका फ्यूचर काफी शानदार है।

टीम इंडिया के पूर्व बल्लेबाज सहवाग ने कहा कि ऑस्ट्रेलिया की पिचों पर उन्होंने साउथ अफ्रीका के गेंदबाजों की धज्जियां उड़ा दीं। हारिस ने भले ही 28 रन ही बनाए हों लेकिन वो किसी 60 रन से कम नहीं थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here