Home SPORTS 8 चौके 8 छक्के लगाए, पॉल स्टर्लिंग ने तूफानी शतक ठोकर मचाया गदर, तोड़ा कोहली-बाबर का रेकॉर्ड

8 चौके 8 छक्के लगाए, पॉल स्टर्लिंग ने तूफानी शतक ठोकर मचाया गदर, तोड़ा कोहली-बाबर का रेकॉर्ड

0
8 चौके 8 छक्के लगाए, पॉल स्टर्लिंग ने तूफानी शतक ठोकर मचाया गदर, तोड़ा कोहली-बाबर का रेकॉर्ड

स्टर्लिंग टी20 में शतक बनाने वाले दूसरे आयरिश बल्लेबाज बन गए हैं.

आयरलैंड और जिम्बाब्वे के बीच खेली जा रही टी20 श्रृंखला के तीसरे मैच में आयरलैंड के सलामी बल्लेबाज पॉल स्टर्लिंग ने धमाकेदार बल्लेबाजी करते हुए शानदार शतक जड़ दिया. स्टर्लिंग ने अपने टी20 करियर का पहला शतक जड़ते हुए 115 रन की नाबाद पारी खेली.

अपना 102वां मैच खेल रहे स्टर्लिंग ने शुरूआत से ही आक्रमक रूख अखितार करते हुए गेंदबाजों की जमकर पि’टाई की. उन्होने अपनी पारी में 75 गेंदो का सामना करते हुए 8 चौके 8 छक्के लगाए. स्टर्लिंग ने पारी का 19वां ओवर करने आए टेंडेए चतारा के ओवर में 3 छक्के और 1 चौके की मदद से 25 रन कूटे.

स्टर्लिंग की शतकीय पारी के चलते आयरलैंड ने 20 ओवर में 2 विकेट खोकर 178 रन बनाकर जिम्बाब्वे के सामने कड़ी चुनौती पेश की है. स्टर्लिंग के अलावा एंड्रयू बलबिरनी ने 31 रन की पारी खेली.

स्टर्लिंग आयरलैंड की तरफ से शतक बनाने वाले दूसरे बल्लेबाज हैं. उनसे पहले केविन ओब्रायन ने 124 रन की पारी खेली थी. स्टर्लिंग के इस पार टी20 में 6 मैचों में 219 रन हो गई हैं. उन्होने इस साल सबसे ज्यादा छक्के लगाने के मामले में विराट कोहली (9) और बाबर आज़म (10) को पीछे छोड़ दिया. स्टर्लिंग ने इस साल 21 चौके और 13 छक्के लागए हैं.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here