सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी (SMAT) में गुरूवार को दो सेमीफाइनल मुकाबले खेले गए। दुसरे सेमीफाइनल (Mumbai vs Vidarbha, Semi Final 2) में विदर्भ ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का निर्णय लिया।
विदर्भ के लिए अथर्व तायडे ने 29 रनों की पारी खेली। मैच (Mumbai vs Vidarbha, Semi Final 2) में इनके अलावा जितेश शर्मा ने 24 गेंदों में 46 रनों की नाबाद पारी खेली। इस तरह विदर्भ ने पहले खेलते हुए 7 विकेट पर 164 रन बनाए।
Mumbai vs Vidarbha, Semi Final 2 जवाब में खेलते हुए मुंबई की टीम के लिए पृथ्वी शॉ ने 34 रन (3 छक्के) बनाए। श्रेयस अय्यर ने धमाकेदार पारी खेलते हुए अपनी टीम की जीत में बड़ा योगदान दिया। अय्यर ने 44 गेंदों का सामना करते हुए 4 छक्के जड़ते हुए 73 रनों की पारी खेली।
मुंबई टीम- पृथ्वी शॉ, अजिंक्य रहाणे (कप्तान), यशस्वी जायसवाल, श्रेयस अय्यर, शिवम दुबे, सरफराज खान (विकेटकीपर), अमन हकीम खान, तनुश कोटियन, शम्स मुलानी, तुषार देशपांडे, मोहित अवस्थी.
विदर्भ स्क्वाड प्लेइंग अथर्व ताएडे, संजय रघुनाथ, अक्षय वाडकर (कप्तान), अपूर्व वानखड़े, जितेश शर्मा (विकेटकीपर), शुभम दुबे, अक्षय कर्णवार, आदित्य सरवटे, दर्शन नालकांडे, उमेश यादव, यश ठाकुर, ललित एम यादव.