किंग कोहली का बल्ला वर्ल्डकप में धूम मचा रहा है. टी20 वर्ल्ड कप के 35वें मैच में विराट कोहली (Virat Kohli) ने इतिहास रच दिया है. मैच में भारतीय टीम ने कप्तान रोहित शर्मा (2) का विकेट सस्ते में गंवा दिया. इसके बाद कोहली ने मोर्चा संभाला.
टी20 वर्ल्ड कप में सर्वाधिक रन बनाने वाले बल्लेबाज की लिस्ट में तीसरे नंबर पर 965 रन बनाने वाले क्रिस गेल मौजूद हैं. मौजूदा वर्ल्डकप में कोहली 19 चौके और 07 छक्के की मदद से 220 रन बनाये.
१- कोहली टी20 वर्ल्ड कप में सर्वाधिक रन बनाने वाले बल्लेबाज बने.
२- टी20 वर्ल्ड कप 2022 में सर्वाधिक रन बनाने वाले बल्लेबाज बने.
३- कोहली टी 20 में ऑस्ट्रेलिया में सर्वाधिक फिफ्टी (Most 50+ scores in T20i in Australia) लगाने वाले बल्लेबाज बने.
४- मौजूदा वर्ल्डकप में तीन फिफ्टी जड़ने वाले पहले बल्लेबाज बने.
https://twitter.com/Shebas_10dulkar/status/1587744702794977281
५- ऑस्ट्रेलिया में सर्वाधिक रन बनाने वाले कोहली सचिन को पछाड़ पहले बल्लेबाज बने.
टी20 वर्ल्ड कप में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज
विराट कोहली- 23 पारी 1017 रन
महेला जयवर्धने- 31 पारी 1016 रन
क्रिस गेल- 31 पारी 965 रन
रोहित शर्मा- 34 पारी 921 रन
तिलकरतने दिलशान- 34 पारी 897 रन