CSA T20 Challenge 2022-23 के तहत टाइटन्स का मैच नाईट से हो रहा है. CSA T20 Challenge 2022-23 में खेले जा रहे हैं मैच (Titans vs Knights, 25th Match) में नाइट्स की टीम ने पहले बल्लेबाजी का फैसला किया.
पहले बल्लेबाजी करते हुए Titans के विरुद्ध Knights ने रन का स्कोर खड़ा किया. नाइट्स की तरफ से डेवाल्ड ब्रेविस ने ताबड़तोड़ बल्लेबाजी का प्रदर्शन किया. Titans vs Knights, 25th Match में ब्रेविस ने 13 चौके और 13 छक्के जड़ते हुए 162 रन बनाये.
टाइटन्स स्क्वॉड प्लेइंग- डेवाल्ड ब्रेविस, जीवशान पिल्ले, थ्यूनिस डी ब्रुइन, सिबोनेलो मखन्या (कप्तान), नील ब्रांड, डोनावन फरेरा (विकेटकीपर), दयान गैलीम, अयाबुलेला गकामाने, साइमन हार्मर, जूनियर डाला, आरोन फांगिसो.
THAT'S THE BEST OF ONE HE GET…😯💥🔥🤸♂️🚶♂️#Dewaldbrevis pic.twitter.com/ikcqIF7LtK
— Mahe_Shhhh (@mahe_shhhh) October 31, 2022
नाइट्स स्क्वाडप्लेइं- गगिहान क्लोएटे (wk), जैक्स स्नीमैन, रेनार्ड वैन टोन्डर, ऑब्रे स्वानपोल (c), पैट्रिक क्रूगर, पाइट वैन बिलजोन, ओरापेलेंग मोटलहोरिंग, मिगेल प्रिटोरियस, गेराल्ड कोएत्ज़ी, मुबुलेलो बुडाज़ा, इसहाक डिकगले