आज़म खान की दमदार बल्लेबाजी.
मंगलवार को कैरोबियन प्रीमियर लीग में खेले गए 10वें मुकाबले में जमैका तलावाह ने बारबडोस रॉयल्स को 6 विकेट से हरा दिया. बारबडोस रॉयल्स ने पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 20 ओवर में 8 विकेट खोकर 151 रन बनाए. इसके जवाब में जमैका तलावाह की टीम ने 14 गेंद और 4 विकेट शेष रहते हुए मैच अपने नाम कर लिया.
टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी बारबडोस रॉयल्स की शुरूआत ज्यादा खास नहीं रही. टीम ने 30 रन के स्कोर पर 4 अहम विकेट गंवा दिए. लेकिन इसके बाद बल्लेबाजी करने उतरे पाकिस्तान के 110 किलोग्राम वजनी बल्लेबाज आजम खान ने शानदार अर्धशतक जड़ते हुए पांचवे विकेट के लिए फिलिप्स (31) के साथ पांचवे विकेट के लिए 48 गेंदो पर 71 रन जोड़ दिए. जिसके चलते बारबडोस की टीम 151 रन के सम्मानजनक स्कोर तक पहुंच गई.
Azam Khan hits a BEAUTY and is our @OmegaXL
hit for match 10. #CPL21 #CricketPlayedLouder #AzamKhan #OmegaXL pic.twitter.com/x2xElhO4RJ— CPL T20 (@CPL) August 31, 2021
आज़म खान ने 30 गेंदो पर 5 चौके और 32 छक्कों की मदद से 50 रन बनाए. यह उनका टूर्नामेंट में पहला अर्धशतक है. हालंकी टूर्नामेंट में उनका प्रदर्शन स्थिर बना हुआ है. वह इस टूर्नामेंट में 100 से अधिक रन बनाने वाले तीसरे बल्लेबाज हैं.
जवाब में जमैका ने सलामी बल्लेबाज केनर लेविस (89) और समराह ब्रुक (47) की शानदार बल्लाजी के दम पर 17.4 ओवर में 6 विकेट शेष रहते हुए जीत हासिल कर ली. केनर ने अपनी पारी में 53 गेंदो का सामना करते हुए 9 चौके और 3 छक्के लगाए. वहीं ब्रुक ने 26 गेंदो का सामना करते हुए 4 चौके और 2 छक्के लगाए.
आज़म की शानादार बल्लेबाजी
बारबडोस की तरफ से खेलते हुए आज़म खान ने 4 मैचों में 30.25 की औसत से 121 रन बनाए हैं. आज़म ने सीपीएल 2021 में सबसे ज्यादा रन बनाने मामले में कीरेन पोलार्ड (110 रन) को पीछे छोड़ दिया. वहीं आज़म ने अब तक 9 छक्के लगाए हैं. इस मामले में उन्होने आंद्रे रसेल (7 छक्के) को पछाड़ दिया.