Home SPORTS VIDEO:पोलार्ड ने CPL में मचाया गदर, तूफानी शतक से चूके आंद्रे फ्लेचर, शाहरुख खान की टीम ने जीता मैच

VIDEO:पोलार्ड ने CPL में मचाया गदर, तूफानी शतक से चूके आंद्रे फ्लेचर, शाहरुख खान की टीम ने जीता मैच

0
VIDEO:पोलार्ड ने CPL में मचाया गदर, तूफानी शतक से चूके आंद्रे फ्लेचर, शाहरुख खान की टीम ने जीता मैच

CPL 2021 के 9वें मैच में ट्रिनबागो नाइट राइडर्स की टीम ने सेंट लूसिया किंग्स को 27 रन से शिकस्त दी।

मैच में पहले बल्लेबाजी करते हुए ट्रिनबागो नाइट राइडर्स ने निर्धारित 20 ओवरों में 7 विकेट के नुकसान पर 158 रन का स्कोर खड़ा किया| जवाब में सेंट लूसिया की टीम 7 विकेट खोकर 131 रन ही बना पाई। कप्तान किरोन पोलार्ड को उनकी आतिशी पारी के लिए प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया।

मैच में सेंट लूसिया किंग्स के कप्तान फाफ डू प्लेसी ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का निर्णय किया। पहले बल्लेबाजी करते हुए ट्रिनबागो नाइट राइडर्स की टीम ने 23 रन के स्कोर पर पहला विकेट खो दिया। सलामी बल्लेबाज लेंडल सिमंस महज 11 रन बनाकर पवेलियन लौट गए।

इसके बाद सुनील नारेन ने 32 गेंद पर 24 और वेबस्टर ने 14 गेंद पर 14 रन बनाए। मिडिल ऑर्डर में बल्लेबाजी करने आये कप्तान किरोन पोलार्ड और टिम साइफर्ट ने धुआंधार पारी खेल टीम को एक बड़े स्कोर तक पहुंचा दिया। टीम के कप्तान पोलार्ड ने 29 गेंद पर 6 चौके और 1 छक्के की मदद से 41 रन बनाए|

दूसरे छोर पर उन्हें सेफर्ट का अच्छा सहयोग मिल और साइफर्ट ने 25 गेंद पर 37 रन बनाए। सेंट लूसिया की तरफ से केसरिक विलियम्स ने 4 ओवरों में 24 रन देकर सबसे अधिक 4 विकेट अर्जित किये। लक्ष्य का पीछा करने उतरी सेंट लूसिया की टीम की शुरूआत काफी निराशाजनक रही।

सेंट लूसिया की तरफ से आंद्रे फ्लेचर के अलावा कोई भी बल्लेबाज क्रीज पर संघर्ष नहीं कर सका। सलामी बल्लेबाज रहकीम कॉर्नवाल 8 और कप्तान फाफ डू प्लेसी 14 रन बनाकर आउट पवेलियन लौट गए। मध्यक्रम में रोस्टन चेज और टिम डेविड बिना खाता खोले पवेलियन वापिस लौटे।

77 रन तक ही सेंत लूसिया की टीम ने अपने 5 विकेट गंवा दिए। वहीं आंद्रे फ्लेचर ने 55 गेंद पर 6 चौके और 4 ताबड़तोड़ छक्के की बदौलत 81 रनों की जबरदस्त पारी खेली और आखिर तक आउट नहीं हुए। हालांकि दूसरे छोर से उन्हें किसी भी बल्लेबाज का सहयोग नहीं मिला|

सेंट लूसिया की टीम 20 ओवर खेलकर 131 रन ही बना पाई। रवि रामपॉल ने ट्रिनबागो की तरफ से सबसे अधिक 3 विकेट हासिल किये।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here