Home SPORTS बांग्लादेश की हार से टीम इंडिया को लगा तगड़ा झटका, ये टीम बनी नंबर 1, देखें पॉइंट टेबल में पाक का स्थान

बांग्लादेश की हार से टीम इंडिया को लगा तगड़ा झटका, ये टीम बनी नंबर 1, देखें पॉइंट टेबल में पाक का स्थान

0
बांग्लादेश की हार से टीम इंडिया को लगा तगड़ा झटका, ये टीम बनी नंबर 1, देखें पॉइंट टेबल में पाक का स्थान

South Africa vs Bangladesh, 22nd Match, Super 12 Group 2 में रिले रोसौव की ताबड़तोड़ बल्लेबाजी और फिर एनरिच नोर्टजे की तेजतर्रार गेंदों ने बांग्लादेश की पारी पूरी तरह से धराशायी कर दी। मैच (South Africa vs Bangladesh, 22nd Match, Super 12 Group 2) साउथ अफ्रीका के 206 रनों के टारगेट को पूरा करने उतरी बांग्लादेश की टीम 104 रनों से मुकाबला हार गई।

मैच (South Africa vs Bangladesh, 22nd Match, Super 12 Group 2) में 206 रनों के लक्ष्य को हासिल करने उतरी बांग्लादेश की टीम पूरे 20 ओवर भी प्रोटियाज गेंदबाजों का सामना नहीं कर सकी। एनरिच नोर्टजे और तबरेज शामसी की गेंदों के आगे बांग्लादेश 16.3 ओवर में 101 रन बनाकर ऑलआउट हो गई।

बांग्लादेश के लिए मैच में लिटन दास ने सबसे ज्यादा 34 रन बनाए। जबकि सौम्य सरकार ने 15 रन की इनिंग खेली। South Africa vs Bangladesh, 22nd Match, Super 12 Group 2 में नोर्टजे ने बांग्लादेश को शुरुआती झटके देते हुए 3.3 ओवर में केवल 10 रन देकर 4 विकेट लिए। वहीं लेग स्पिनर शामसी ने 4 ओवर के कोटे में 20 रन खर्च कर 3 सफलताएं अपने नाम की। एक-एक विकेट कगिसो रबाडा और केशव महाराज को मिला।

रिले रोसौव और क्विंटन डिकॉक के बीच दूसरे विकेट के लिए 85 बॉल में 163 रनों की पार्टनरशिप के दम पर साउथ अफ्रीका ने निर्धारित 20 ओवर में 5 विकेट पर 205 रनों का स्कोर खड़ा किया था। टी20 विश्व कप में ये साउथ अफ्रीका की सबसे बड़ी साझेदारी है। रोसौव ने टी20I जीवन का दूसरा शतक लगाते हुए 56 गेंदों में 109 रन जड़ दिए। उनकी इस पारी में 7 चौके और 8 छक्के देखने को मिले।

Image

वहीं डिकॉक ने 14वां अर्धशतक जड़ते हुए 7 चौके और 3 छक्के की सहायता से 38 गेंदों में 63 रन बनाए। बांग्लादेश के लिए शाकिब अल हसन ने 2 विकेट झटके। जबकि तस्कीन अहमद, हसन महमूद और अफिफ हुसैन को एक-एक विकेट मिला। South Africa vs Bangladesh मैच जीतकर अफ्रीका की टीम पॉइंट टेबल में पहले पायदान पर आ गयी है|

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here