टीम इंडिया के पूरब तेज गेंदबाज इरफ़ान पठान आज अपना 38वां जन्मदिन मना रहे हैं. इरफान ने साल 2012 में भारतीय टीम के लिए अपना आखिरी मुकाबला खेला था. गुजरात के वडोदरा में 27 अक्टूबर 1984 को जन्मे इरफान को 2003 में टेस्ट टीम में एंट्री की. इरफ़ान पठान के शुरुआती क्रिकेट करियर के 4 साल बेहद शानदार रहे. जिसमें 29 जनवरी 2006 के दिन उनके जीवन में यादगार के रूप में जुड़ गया.
इरफान पठान ने 19 साल की उम्र में दिसंबर 2003 में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ एडिलेड ओवल में अपने अंतर्रराष्ट्रीय क्रिकेट की शुरुआत की. इरफान पठान 29 टेस्ट मैचों में 100 विकेट लिए और 31.57 की औसत से 1105 रन भी बनाए. अपने करियर में पठान ने कई रिकॉर्ड कायम किये. आइये जानें-
२- इरफान पठान साल 2007 में हुए पहले टी20 वर्ल्ड कप के फाइनल मुकाबले में मैन ऑफ द मैच रहे. वर्ल्डकप के फाइनल में मैन ऑफ़ द मैच बनने वाले पहले क्रिकेटर बने. इरफ़ान पठान ने 16 रन देकर तीन विकेट हासिल किए थे. भारत ने उनके इस प्रदर्शन के दम पर पाकिस्तान को हराकर वर्ल्ड कप जीता.
३- इरफ़ान पठान ने ऑस्ट्रेलिया के विरुद्ध पर्थ में साल 2008 में मैन ऑफ द मैच हासिल किया. पठान ने मैच में 46 गेंदों में 28 रन बनाए वहीं पांच विकेट हासिल किया. पर्थ में मैन ऑफ द मैच बनने वाले वह पहले एशियन खिलाड़ी बने.
४- अंडर-19 क्रिकेट में इरफान पठान के नाम सर्वश्रेष्ठ गेंदबाजी करने का रिकॉर्ड है. इरफ़ान पठान ने बांग्लादेश के खिलाफ साल 2003 में 7.5 ओवर में 16 रन देकर 9 विकेट हासिल किए जिसमें तीन मेडन ओवर शामिल है. 2003 का यह रिकॉर्ड अब भी कायम है.
५- अपनी स्विंग गेंदबाजी से रिकॉर्ड कायम करने वाले इरफान पठान आईसीसी का पहला एमर्जिंग प्लेयर ऑफ द इयर अवॉर्ड जीतने वाले खिलाड़ी हैं. ये रिकॉर्ड भी आज तक अटूट है.