Home SPORTS अफगान-ऑस्ट्रेलिया टेस्ट मैच से पहले तालिबान के बदले तेवर, कहा- ऐतिहासिक टेस्ट नहीं …

अफगान-ऑस्ट्रेलिया टेस्ट मैच से पहले तालिबान के बदले तेवर, कहा- ऐतिहासिक टेस्ट नहीं …

0
अफगान-ऑस्ट्रेलिया टेस्ट मैच से पहले तालिबान के बदले तेवर, कहा- ऐतिहासिक टेस्ट नहीं …

नहीं रूकेगा अफगानिस्तान और ऑस्ट्रेलिया का ऐतिहासिक टेस्ट मैच.

अफगानिस्तान में तालिबान के सत्ता में आने के बाद से वहां के क्रिकेट को लेकर जो संकट के बादल छाए हुए थे अब छंटते हुए नजर आ रहे हैं. सत्ता में आने के बाद तालिबान अब उदारवादी नजर आने लगे हैं. क्रिकेट के लेकर उन्होने हांलही में बयान जारी किया है जिसमें क्रिकेट के समर्थन की बात कही गई है.

तालिबान की तरफ से हाल ही में एक बयान में कहा है कि अफगानिस्तान की क्रिकेट टीम अपने शेड्यूल के मुताबिक क्रिकेट खेल जारी रख सकती है. अफगानिस्ता को इस साल नवम्बर में एक टेस्ट मैच में हिस्सा लेने के लिए ऑस्ट्रेलिया के दौरे पर जाना है. जो कि राजनीतिक अनिश्चितताओं के चलते खटाई में नजर आ रहा था. लेकिन अब तालिबान ने देश में खेल को जारी रखने के लिए हरी झंडी दे दी है.

तालिबान के सांस्कृतिक आयोग के उप प्रमुख अहमदुल्ला वासिक ने कहा है कि ऑस्ट्रेलिया और अफगानिस्तान के बीच टेस्ट मैच तय कार्यक्रम के अनुसार आगे बढ़ेगा. उन्होंने एसबीएस पश्तो से बात करते हुए कहा, सभी पहले से तय मैच बिना किसी रुकावट के जारी रहेंगे, और अफगान टीम अन्य अंतरराष्ट्रीय टीमों के साथ खेल सकती है.

तालिबान के इस बदले रवैय्ये ने क्रिकेट प्रेमियों को तो खुशखबरी दी है लेकिन अफगानिस्तान के क्रिकेट खिलाड़ी कितने खुश हैं, ये आने वाला वक्त ही बताएगा. फिलहाल पूर्व ऑस्ट्रेलियाई तेज गेंदबाज शॉन टैट को तत्काल प्रभाव से अफगानिस्तान की राष्ट्रीय टीम का गेंदबाजी कोच भी नियुक्त कर दिया गया है.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here