15 चौके 8 छक्के, कॉनवे-फिलिप के बल्ले से निकला रनों का सैलाब, AUS गेंदबाजों को दिन में दिखाए तारें

टी20 विश्वकप के सुपर-12 रांउड का आगाज़ आज (22 अक्टूबर) से हो गया है. पहला मुकाबला मेजबान डिफेंडिंग चैंम्पियन ऑस्ट्रेलिया और रनर न्यूजीलैंड के बीच खेला गया. इस मैच में कीवी बैटर ने धमाकेदार बल्लेबाज करते हुए 20 ओवर में स्कोर बॉर्ड पर 200 रन टांग दिए.

Image

टॉस गंवाकर पहले बल्लेबाजी करने आई न्यूजीलैंड के लिए ओपनर फिन एलन ने तूफानी बल्लेबाजी की. एलन ने अपनी 16 गेदों पर पारी में ऑस्ट्रेलियाई गेंदबाजों को दिन में तारे दिखा दिए. उन्होने 262.50 के स्ट्राइक रेट से 3 छक्को और 4 चौकों की मदद से 42 रन बनाए.

एलन ने पहले ही ओवर में तेवर दिखाने शुरू कर दिए. उन्होने पहले ही ओवर में स्टार्क को 2 चौके, एक छक्का मारा था. अगले ओवर में हेजलवुड को एक चौका और उसके अगले ओवर में पैट कमिंस को दो चौका और एक छक्का उड़ाया.

https://twitter.com/starzplaymasala/status/1583718636287844353?ref_src=twsrc%5Etfw%7Ctwcamp%5Etweetembed%7Ctwterm%5E1583718636287844353%7Ctwgr%5Eba1d949cbba402a7dee51091fd43a0c9e9aa3af9%7Ctwcon%5Es1_&ref_url=https%3A%2F%2Fnavbharattimes.indiatimes.com%2Fsports%2Fcricket%2Ft20worldcup%2Fnews%2Ft20-world-cup-new-zealand-opener-finn-allen-departs-on-42-runs-in-just-16-balls-with-5-fours-and-3-sixes-vs-australia%2Farticleshow%2F95027941.cms

दूसरी ओर ड्वेन कॉनवे ने आतिशी बल्लेबाजी करते हुए 92 रन की नाबाद पारी खेली. कॉनवे ने 58 गेंदों पर 7 चौके और 2 छक्के लगाए. इसके अलावा कप्तान विलियमसन ने 23, ग्लेन फिलिप्स ने 12 और नीशाम ने 13 गेंदों पर नाबाद 26 रन की पारी खेली.

ऑस्ट्रेलिया की तरफ से जोश हेजलवुड ने दो विकेट हासिल किए. एक विकेट एडम जंपा को मिला. न्यूजीलैंड की तरफ से 15 चौके और 8 छक्के लगे.

Leave a Comment