इस भारतीय क्रिकेटर ने लिया सन्यास, 4 रन देकर 6 विकेट का बनाया था वर्ल्ड रिकॉर्ड, नाम थे 320 विकेट

स्टुअर्ट बिन्नी ने क्रिकेट के सभी प्रारूपों से लिया संन्यास.

2015 विश्वकप में टीम इंडिया का हिस्सा रहे ऑलराउंडर स्टुअर्ट बिन्नी ने क्रिकेट के सभी प्रारूपों से संन्यास की घोषणा की है. उन्होने रविवार को सोशल मीडिया पर एक बयान जारी कर इसकी जानकारी दी है. रिपोर्ट्स की माने तो वह बतौर कोच अपनी किस्मत आज़मा सकते हैं.

पूर्व भारतीय क्रिकेटर रोजर्स बिन्नी के बेटे 37 वर्षीय स्टुअर्ट ने जनवरी 2014 में अपना पहला इंटरनेशनल मैच खेला था. हांलकी उनकी इंटरनेशनल करियर ज्यादा लम्बा नहीं चल सका. वह 2 साल से भी कम समय तक टीम इंडिया का हिस्सा रहे.

इस साल दौरान उन्होने एक ऐसा वर्ल्ड रिकॉर्ड जिसे आज तक कोई नहीं तोड़ पाया है. उन्होने साल साल 2014 में बांग्लादेश के खिलाफ ढाका में खेले गए वनडे मुकाबले में सिर्फ 4 रन देकर 6 विकेट हासिल किए.

https://twitter.com/MadhuJawali/status/1432185508843556866

बिन्नी 2015 विश्वकप में भारतीय टीम का हिस्सा रहे थे. उन्होने भारत के लिए 6 टेस्ट, 14 वनडे और 3 टी-20 इंटरनेशनल मैच खेले, जिसमें उन्होंने 459 रन बनाने के साथ 24 विकेट भी हासिल किए. उन्होने ओवर ऑल अपने करियर में 9 हज़ार से अधिक रन बनाने के साथ साथ 320 विकेट हासिल किए हैं.

घरेलू क्रिकेट में बिन्नी ने 95 फर्स्ट क्लास, 100 लिस्ट ए और 150 टी-20 मैच खेले. जिसमें उन्होंने क्रमश: 4796, 1788 और 1641 रन बनाए, वहीं गेंदबाजी में 148, 99 और 73 विकेट हासिल किए. आईपीएल में कुल 95 मैच खेले, जिसमें उनके नाम 880 रन और 22 विकेट दर्ज थे.

Leave a Comment