Home SPORTS 10 छक्के-चौके जड़ मेंडिस ने लूटा मेला, 44 गेंद खेलकर मचाया तहलका, नीदरलैंड को रौंदाकर श्रीलंका सुपर-12 में

10 छक्के-चौके जड़ मेंडिस ने लूटा मेला, 44 गेंद खेलकर मचाया तहलका, नीदरलैंड को रौंदाकर श्रीलंका सुपर-12 में

0
10 छक्के-चौके जड़ मेंडिस ने लूटा मेला, 44 गेंद खेलकर मचाया तहलका, नीदरलैंड को रौंदाकर श्रीलंका सुपर-12 में

विश्वकप में करो या मरो के मुकाबले में श्रीलंका ने नीदरलैंड को 16 रन से हरा दिया. इसके साथ ही श्रीलंका ने सुपर-12 में प्रवेश कर लिया है. श्रीलंका ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 6 विकेट खोकर 162 रन बनाए. लक्ष्य का पीछा करते हुए नीदरलैंड की टीम 20 ओवर में 9 विकेट खोकर 146 रन ही बना सकी.

मैच में पहले बैटिंग करने उतरी श्रीलंकाई टीम की शुरुआत खराब रही और 36 रन पर दो विकेट गंवा दिए, लेकिन इसके बाद कुसल मेंडिस ने अपने बल्ले से मैदान पर तूफान ला दिया। इस श्रीलंकाई विकेटकीपर ने डच गेंदबाजों की धज्जियां उड़ाते हुए 44 गेंदों में 5 चौके और 5 छक्के उड़ाते हुए 79 रन ठोके।

उनकी इस तूफानी पारी के दम पर ही श्रीलंका 6 विकेट पर 162 रनों तक पहुंच सका। श्रीलंका की तरफ से असलांका ने 30 गेंदो पर 31 और राजपक्षे ने 19 रन की पारी खेली.

नीदरलैंड की तरफ से सलामी बल्लेबाज मैक्स ने 53 गेंदों पर नाबाद 73 रन बनाए. हांलकी वह टीम को जीत नहीं दिला सके. मैक्स ने अपनी पारी में 6 चौके और 3 छक्के जड़े. दूसरे छोर से कोई भी बल्लेबाज टिक कर बैटिंग नहीं कर सका. कप्तान एडवर्डस ने 21, टिम कूपर ने 16 रन का योगदान दिया.

श्रीलंका की तरफ से वनिंदु हसरंगा ने 28 रन देकर 3 विकेट लिए. दो विकेट ठीकसाना को मिले. एक-एक विकेट फर्नाडों और लाहिरू कुमारा को मिला.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here