टी 20 वर्ल्डकप में उलटफेर करते हुए नामीबिया ने श्रीलंका को मात दी. वहीं स्कॉटलैंड ने विंडीज की टीम को मात देकर बड़ा उलटफेर किया. टी20 वर्ल्ड कप से पहले खेले जा रहे ऑफिशियल वॉर्म अप मैच में साउथ अफ्रीका ने न्यूजीलैंड को 9 विकेट से पराजित किया.
जवाब में अफ्रीका ने 1 विकेट के नुकसान पर 12वें ओवर में 100 रन बनाकर मैच अपने नाम कर लिया. रुसौ ने अकेले ही 52 रन जड़कर टीम को जीत दिला दी. रुसौ ने 32 गेंदों पर 9 चौके और एक छक्का लगाकर नाबाद 54 रन बनाये. उनके अलावा रीजा हेंडरिक्स ने 24 गेंदों पर 27 रन और एडन मार्करम ने 12 गेंदों पर 16 रन की नाबाद पारी खेली.
पहले खेलते हुए कीवी टीम के 9 बल्लेबाज कुल मिलाकर 43 रन ही बना पाए. वहीँ अफ्रीका के रुसो ने अकेले ही 52 रन की पारी खेल डाली. न्यूजीलैंड की टीम भारत के विरुद्ध अपना दूसरा वार्म अप मैच खेलेगी. न्यूजीलैंड की टीम 22 अक्टूबर को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टी 20 विश्व कप में अपने अभियान का आगाज करेगी.
पहले बल्लेबाजी करने उतरी न्यूजीलैंड की टीम की तरफ से सबसे ज्यादा 26 रन मार्टिन गप्टिल ने बनाए. जबकि कीवी कप्तान केन विलियमसन भी महज 3 रन ही बना पाए. अन्य कोई बल्लेबाज बड़ी पारी नहीं खेल सका.