Syed Mushtaq Ali Trophy 2022 के अंतर्गत Mizoram vs Mumbai, Round 1, Elite Group A मुकाबला खेला गया. Mizoram vs Mumbai मैच में मुंबई की टीम ने रिकॉर्ड जीत दर्ज की. मुंबई ने मैच (Mizoram vs Mumbai, Round 1, Elite Group A) में मिजोरम को 9 विकेट से मात दी.
मुंबई के सलामी बल्लेबाज पृथ्वी शॉ 34 गेंद पर 55 रन बनाकर नाबाद रहे. इस दौरान शॉ का स्ट्राइक रेट 162 का रहा. पृथ्वी शॉ ने अपनी आक्रामक पारी में 9 चौका और एक छक्का लगाया. मैच में लक्ष्य का पीछा करने उतरी मुंबई की शुरुआत अच्छी नहीं रही थी. कप्तान अजिंक्य रहाणे बड़ी पारी नहीं खेल सके और 7 गेंद पर 9 रन बनाकर आउट हुए.
रहाणे ने अपनी पारी में 2 चौके जड़े. इसके बाद पृथ्वी शॉ और अमन हाकिम खान ने टीम को कोई और झटका नहीं लगने दिया. अमन ने भी आक्रामक हाथ दिखाए. अमन हाकिम खान ने 22 गेंद 2 छक्के जड़ते हुए 39 रन बनाकर नाबाद रहे. अपनी पारी में अमन ने 5 चौके और 2 छक्के लगाये.
अमन हाकिम खान ने पृथ्वी के साथ 91 रन की नाबाद साझेदारी निभाई. इससे पहले मुंबई ने टॉस जीतकर गेंदबाजी का फैसला किया. मिजोरम की टीम शुरुआत से ही मुंबई के सामने बेबस नजर आई. मिजोरम की टीम के 5 विकेट 66 रन पर ही गिर गए. श्रीवत्स गोस्वामी ने 29 गेंद पर 2 चौका और एक छक्का जड़ते हुए 31 रन बनाए.
वहीं विकास कुमार ने 26 गेंद पर 24 रन बनाए. तरुवर कोहली खाता भी नहीं खोल सके. मुंबई के लिए धवल कुलकर्णी ने 4 ओवर में 16 रन देकर 2 विकेट लिए. शम्स मुलानी और तानुष कोटियान को भी 2-2 विकेट मिले जबकि एक विकेट शिवम दुबे को मिला.