ऑस्ट्रेलियाई बैटर ने की सरेआम बेईमानी, इंग्लिश बॉलर को कैच लेने से रोका, हो सकता है बड़ा विवाद

पर्थ में खेले गए पहले T20 मैच में इंग्लैंड ने ऑस्ट्रेलिया को आठ रन से हरा दिया. मैच में ऑस्ट्रेलिया ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाज़ी का फैसला किया. इंग्लैंड ने 20 ओवर में 208 रन बनाए. मेजबान टीम इसे चेस करने में नाकाम रही और 20 ओवर में 200 रन ही बना सकी.

इस मैच में कई खिलाड़ी अपने अच्छे प्रदर्शन का वजह से चर्चा में रहे. लेकिन एक खिलाड़ी की चर्चा उसने गलत व्यहवार की वजह से हो रही है. ये खिलाड़ी हैं ऑस्ट्रेलिया के विकेटकीपर मैथ्य वेड. जो कि सरेआम बेईमानी करते दिखे. वेड ने इस मैच में 15 गेंदों पर 21 रन बनाए. उन्होने ऑस्ट्रेलियाई टीम को जीताने के लिए अपनी पूरी कोशिश की. यहां तक ही वह बेईमानी पर भी उतर आए. वेड ने इंग्लिश गेंदबाज मार्कवुड को कैच लेने से रोकने का कोशिश की.

https://twitter.com/waqasaAhmad8/status/1579075639482920961?ref_src=twsrc%5Etfw%7Ctwcamp%5Etweetembed%7Ctwterm%5E1579075639482920961%7Ctwgr%5E8f873a6433af57ceae2f0199aa390b7475e3843e%7Ctwcon%5Es1_&ref_url=https%3A%2F%2Fwww.thelallantop.com%2Fsports%2Fpost%2Faus-vs-eng-matthew-wade-escapes-rare-obstructing-the-field-dismissal-against-england-jos-buttler-reacts

दरअसल, ऑस्ट्रेलिया की पारी के 17वें ओवर में वेड मार्कवुड की एक शॉट गेंद पर पुल खेलने गए लेकिन गेंद, बल्ले का टॉप एज लेकर हेल्मेट से लगते हुए हवा में चली गई. वेड को पता नहीं था कि गेंद कहां गई है, वुड कैच लेने के लिए आगे दौड़े. तब वेड ने उन्हें अपने बाएं हाथ से रोकने की कोशिश की. वेड के ऐसा करने की वजह से मार्क वुड गेंद तक नहीं पहुंच सके. वेड की इस हरकत के बाद इंग्लैंड के खिलाड़ी बेहद निराश नज़र आए. लेकिन इंग्लैंड के विकेटकीपर कप्तान जोस बटलर ने इस पर अपील करने से इन्कार कर दिया.

इस मैच में इंग्लैंड की तरफ से जोस बटलर (68 रन) और एलेक्स हेल्स (84 रन) ने तगड़ी पारी खेली. वहीं ऑस्ट्रेलिया की तरफ से सबसे बड़ी पारी डेविड वार्नर (73) द्वारा खेली गई. इंग्लैंड के मार्कवुड ने चार सफलाए अर्जित कीं.

Leave a Comment