भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच तीन वनडे मैचों की सीरीज का दूसरा मुकाबला रांची में खेला जा रहा है. मैच में दक्षिण अफ्रीका ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया. पहले खेलते हुए अफ्रीका ने भारत के सामने 279 रन का लक्ष्य रखा.
आपको बता दें पिछली छह वनडे पारियों में यह श्रेयस का पांचवां अर्धशतक है. एक बेहतरीन साझेदारी करने के बाद ईशान किशन 84 गेंदों पर 93 रन बनाकर आउट हुए. ईशान किशन ने अपनी पारी में 7 गगनचुंबी छक्के और चार चौके जड़े. ईशान ने श्रेयस अय्यर के साथ 155 गेंदों में 161 रन की साझेदारी की.
https://twitter.com/ak_zzzzzzzz/status/1579125400919494656
किशन को फोर्तूइन ने उन्हें रीजा हेंड्रिक्स के हाथों कैच कराया. किशन युवराज और पन्त के बाद बिना शतक जड़े पारी में सबसे ज्यादा छक्के लगाने वाले संयुक्त रूप से पहले बल्लेबाज बन गये हैं. युवराज, पन्त और किशन ने 7-7 छक्के जड़े हैं.