भारत और साउथ अफ्रीका के बीच रांची में खेले गए दूसरे वनडे मुकाबले में मोहम्मद सिराज ने शानदार गेंदबाजी की. उन्होने साउथ अफ्रीका के तीन अहम विकेट हासिल किए. मैच एक ऐसा विवाद भी देखने को मिला जिसमें सिराज सीधे अंपायर से भिड़े. यह वाक्य मैच के 48वे ओवर में हुआ. सिराज की इस हरकत से अंपायरिंग कर रहे अंपायर वीरेंद्र शर्मा से बेहद खफा दिखे.
साउथ अफ्रीका की पारी का 48वां ओवर डालने के लिए मोहम्मद सिराज आए. मोहम्मद सिराज के ओवर की दूसरी गेंद पर साउथ अफ्रीका के बल्लेबाज केशव महाराज बीट हो गए और गेंद विकेटकीपर संजू सैमसन के दस्तानों में चली गई.
इसके बाद संजू सैमसन ने मोहम्मद सिराज को वापस गेंद पास की तो नॉन स्ट्राइकर एंड पर क्रीज से बाहर निकले डेविड मिलर को रन आउट करने की कोशिश में मोहम्मद सिराज ने जोरदार थ्रो मारा. मोहम्मद सिराज का वह थ्रो स्टंप्स को मिस करता हुआ बाउंड्री के बाहर चला गया.
अंपायर वीरेंद्र शर्मा और मोहम्मद सिराज के बीच हुई झड़प #mohammedsiraj #virendrasharma #umpire #INDvsSA #IndvsSAodi pic.twitter.com/k3kU0IyuAm
— Shilpi sharma (@Itsshilpisharma) October 9, 2022
मैदानी अंपायर वीरेंद्र शर्मा ने इसके बाद साउथ अफ्रीका को बाय का चौका दे दिया. इस बात से तेज गेंदबाज मोहम्मद सिराज बेहद नाराज हो गए और बीच मैदान पर अंपायर से जा भिड़े. इसके बाद टीम इंडिया के कप्तान शिखर धवन बीच में आए और मामले को शांत करवाया. इस घटना का वीडियो तेजी से सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.