टीम इंडिया को पिछले दो मैचों में खराबा फील्डिंग की वजह से हार का सामना करना पड़ा है. टीम इंडिया के फिल्डर आसान कैच को भी छोड़ रहे हैं. पिछले मैच में टीम इंडिया ने कई कैच ड्राप किये. फील्डिंग का स्तर टीम इंडिया का पिछले कुछ महीनों में काफी लचर रहा है.
आपको बता दें पाक टीम ने 22% कैच ड्रॉप किए हैं. एकमात्र श्रीलंका की फील्डिंग भारत से खराब रही. श्रीलंका की टीम ने लगभग 26% कैच छोड़े हैं. पूर्व क्रिकेटर आकाश चोपड़ा ने अपने यू-ट्यूब चैनल पर भारत की इस खराब फील्डिंग के कारण बताये.
चोपड़ा ने कहा कि टीम में तीन-तीन विकेटकीपर्स का खेलना खराब फील्डिंग की अहम वजह है. वहीं टीम इंडिया में अब गन (फुर्तिले) फील्डर नहीं है. आकाश चोपड़ा ने कहा कि सुरेश रैना, युवराज सिंह, रवींद्र जडेजा जैसे खिलाड़ी टीम में नहीं हैं.
टीम इंडिया की तरफ से सूर्यकुमार यादव ने सबसे अधिक 15 कैच लपके हैं. वहीं दिनेश कार्तिक ने दूसरे सबसे अधिक कैच छोड़े हैं. अक्षर पटेल ने 6 जबकि अर्शदीप ने 4 कैच ड्राप किये हैं.