क्राइस्टचर्च में खेले जा रहे New Zealand T20I Tri Series के दूसरे मैच (New Zealand vs Pakistan, 2nd Match) में पाकिस्तान ने न्यूजीलैंड को 6 विकेट से पराजित किया. पाक की टीम ने श्रृंखला में लगातार दूसरी जीत दर्ज की है.
New Zealand vs Pakistan, 2nd Match में टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी मेजबान टीम को तीसरे ओवर में ही 16 के स्कोर पर पहला झटका लगा. सलामी बल्लेबाज फिन एलन 13 रन बनाकर आउट हो गये. इसके बाद डेवन कॉनवे (35 गेंद 36) ने कप्तान केन विलियमसन (30 गेंद 31) के साथ मिलकर दूसरे विकेट के लिए 61 रन की साझेदारी निभाई.
कॉनवे और विलियमसन दोनों बल्लेबाजों ने काफी सयंम से बल्लेबाजी की. 11वें ओवर में कॉनवे और 13वें ओवर में विलियमसन पवेलियन लौट गये. आखिर में मार्क चैपमैन ने 16 गेंदों में 32 रनों की धुआंधार पारी खेलकर टीम को 150 के पार पहुंचाने की कोशिश की.
आखिरी ओवर्स में न्यूजीलैंड ने 14 रनों के अंदर 5 विकेट गंवा दिए. पाक की तरफ से हारिस रउफ ने 19वें ओवर में तीन विकेट अर्जित किये. इनके अलावा मोहम्मद वसीम और मोहम्मद नवाज़ ने दो-दो विकेट अर्जित किये. New Zealand vs Pakistan, 2nd Match में लक्ष्य के जवाब में पाकिस्तान को पावरप्ले के अंदर दो झटके लगे.
छठे ओवर में सम्पाति के बाद पाक का स्कोर 37/2 था. सलामी बल्लेबाज मोहम्मद रिज़वान 4 और शान मसूद खाता खोले बिना पवेलियन लौटे. हालाँकि बाबर आज़म ने एक छोर से जबरदस्त बल्लेबाजी जारी रखी. कप्तान बाबर आजम ने 33 गेंदों में अपना अर्धशतक पूरा किया.
आजम ने शादाब खान (22 गेंद 34) के साथ तीसरे विकेट के लिए 61 और मोहम्मद नवाज़ (19 गेंद 16) के साथ चौथे विकेट के लिए 26 रन की साझेदारी निभाई. मोहम्मद नवाज़ के आउट होने के बाद हैदर अली बल्लेबाजी के लिए आये और दो गेंदों में 10 रन ठोक दिए. 19वें ओवर में बाबर आज़म ने चौका लगाकर टीम को जीत दिलाई.
Most T20I runs in SENA by Visiting Player
961 – Babar Azam*
925 – Rohit Sharma
917 – Mohd Hafeez
803 – Virat Kohli#NZvPAK— Cricbaba (@thecricbaba) October 8, 2022
Most runs by captains in T20Is in a winning cause:
1292 – Aaron Finch
1270 – Babar Azam
1241 – Rohit Sharma— CricTracker (@Cricketracker) October 8, 2022
Innings taken to Score 30 Scores of 50+ in T20I
84 – Babar Azam*
89 – Virat Kohli
111 – Rohit Sharma#NZvPAK— Cricbaba (@thecricbaba) October 8, 2022
Visiting Players With Most 50+ Scores In SENA (T20ls)
10 – Babar Azam
9 – Rohit Sharma
7 – Chris Gayle
6 – Virat Kohli
6 – Muhammad Hafeez
6 – Muhammad Rizwan#PAKvNZ #BabarAzam𓃵 pic.twitter.com/zUL8S2hYqs— Marwan. (@Marrwan56) October 8, 2022
Fewest innings to 28 T20I fifties:
🇵🇰 Babar Azam – 84
🇮🇳 Virat Kohli – 84
🇮🇳 Rohit Sharma – 128#BabarAzam𓃵 pic.twitter.com/NTnfm5uLp7— Team Green 🏏🇵🇰 (@_TeamGreen123) October 8, 2022
न्यूजीलैंड की तरफ से ब्लेयर टिकनर ने सबसे ज्यादा दो विकेट चटकाए. त्रिकोणीय सीरीज के तीसरे मैच में 9 अक्टूबर को न्यूजीलैंड का सामना बांग्लादेश से होगा. सीरीज में सभी टीमें एक-दूसरे के खिलाफ दो-दो मैच खेलेंगी और टॉप दो टीम का सामना 14 अक्टूबर को फाइनल में होगा.