Home SPORTS उमरान मलिक की बहन की खुबसूरती के सामने ऐश्वर्या राय भी पड़ जाती है फीकी

उमरान मलिक की बहन की खुबसूरती के सामने ऐश्वर्या राय भी पड़ जाती है फीकी

0
उमरान मलिक की बहन की खुबसूरती के सामने ऐश्वर्या राय भी पड़ जाती है फीकी

उमरान मालिक एक युवा क्रिकेटर है और इनका जन्म 22 नवंबर 1999 को जम्मू कश्मीर के श्रीनगर में हुआ था। उमरान मलिक भारतीय क्रिकेटर हैं इनका चयन वर्ष 2021 के IPL मैच मे हुआ था। उमरान मलिक 17 साल की उम्र मे ही क्रिकेट खेलना शुरू कर दिया था उमरान मलिक बचपन से ही एक अच्छा क्रिकेटर बनना चाहते थे।

Umran Malik on fire - www.srilankasports.com

उमरान मलिक के कोच रणधीर सिंह मिन्हास ने उनकी प्रतिभा को निखारा उसके बाद उमरान मलिक में काफी बदलाव आया और वह अंडर -19 क्रिकेट खेलने लगे। उमरान मलिक आईपीएल में हैदराबाद की टीम से खेलते हैं. उमरान मलिक का भारतीय टीम में अभी चयन हुआ है।

उमरान मलिक का जीवन परिचय | Umran Malik Biography In Hindiउमरान मलिक श्रीनगर के रहने वाले है और इनका जन्म 22 नवंबर 1999 में हुआ था उमरान मलिक 16 साल की उम्र में ही अपनी पढ़ाई छोड़ दी थी। क्योंकि इनको बचपन से ही इच्छा थी क्रिकेटर बनने की और यह 17 साल की उम्र में क्रिकेट खेलना स्टार्ट कर दिए उमरान मलिक को क्रिकेट का माहौल बचपन से ही मिल गया था.

Umran Malik के मुरीद हुए सुनील और बिशप , कही यह बातउमरान मलिक गुज्जरनगर में रहते थे उमरान मलिक बचपन में क्रिकेट खेलने के लिए नजदीक ग्राउंड में जाया करते थे। उमरान को क्रिकेट खेलने में उनके माता – पिता ने उनका बहुत सहयोग किया। उमरान मलिक मार्च में आईपीएल करियर में डेब्यू किया और IPL 2021 में सनराइज हैदराबाद की टीम से खेले थे। उमरान मलिक IPL में सबसे तेज गेंद 150 किमी / घंटा से भी ज्यादा फेंककर इतिहास रच दिया India के कई बड़े क्रिकेटरों ने भी उमरान मलिक की प्रसंशा की है उमरान मलिक का India team में अभी सिलेक्शन नहीं हुआ है।

Fruit-seller to father of sensation: Snapshots of how life has changed for  Umran Malik's familyउमरान मालिक के पिता जी का नाम अब्दुल रशीद है। उमरान मालिक के पिता एक फल विक्रेता है। उमरान मालिक की दो बहनें है एक बड़ी व एक छोटी है। उमरान मलिक दांये हाथ के तेज गेंदबाज है और उमरान मलिक इस्लाम धर्म से संबंध रखते है। उमरान मलिक IPL के इतिहास में सबसे तेज बॉल डिलीवरी करने वाले भारतीय खिलाड़ी हैं इसकी स्पीड 157 किलोमीटर प्रति घंटा है।

Umran Malik (Cricketer) Biography, Age, Height, Religion ...उमरान मालिक IPL मैच में 2 बार से अधिक 151 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से फेंके थे। दरअसल उमरान मलिक की बहन का नाम शहनाज मलिक है। जो देखने में बेहद खूबसूरत हैं। अभी-अभी इनकी तस्वीरें इंटरनेट पर काफी वायरल हो रही है। आपको बता दें,आपको बता दें उमरान मलिका और उनकी फैमिली जम्मू कश्मीर से ताल्लुक रखते हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here