टीम इंडिया के विस्फोटक बल्लेबाज सूर्यकुमार यादव का बल्ला इन दिनों आग उगल रहा है. साउथ अफ्रीका के खिलाफ सम्पन्न हुई सीरीज़ में उन्होने सबसे ज्यादा रन बनाए. जिसका उन्हे टी20 रैंकिंग में तगड़ा फायदा भी मिला. सूर्यकुमार ने टी20 रैंकिंग में रिज़वान को पछाड़कर पहला स्थान हासिल कर लिया. लेकिन कुछ ही देर बाद एक खराब पारी ने उन्हे वापस दूसरे स्थान पर पहुंचा दिया. सूर्या अगर वह मुकाबले में फेल न होते तो वह टी20 में नम्बर एक बने रहते.
सूर्यकुमार यादव मंगलवार 4 अक्टूबर को साउथ अफ्रीका के खिलाफ सीरीज के आखिरी टी20 मैच में जब बल्लेबाजी के लिए मैदान में उतरे तब वह दुनिया के नंबर एक बल्लेबाज थे. लेकिन जब आउट होने के बाद वह इंदौर के होल्कर स्टेडियम के ड्रेसिंग रूम में पहुंचे, नंबर 2 बल्लेबाज बन चुके थे.
सूर्यकुमार यादव ने सीरीज के अंतिम टी20 इंटरनेशनल में 6 गेंदों की पारी में सिर्फ 8 रन बनाए. इस पारी के बाद उनके रेटिंग प्वॉइंट्स में 16 अंकों की गिरावट आई. इस पारी के बाद उनके रेटिंग प्वॉइंट्स 854 से गिरकर 838 हो गए और वह वापस नंबर 2 पोजीशन पर आ गए. यानी पाकिस्तानी विकेटकीपर बल्लेबाज मोहम्मद रिजवान एकबार फिर से नंबर एक टी20 इंटरनेशनल बल्लेबाज बन गए.
सूर्यकुमार यादव साउथ अफ्रीका के खिलाफ सीरीज के दूसरे टी20 इंटरनेशनल में जब बल्लेबाजी करने के लिए मैदान में उतरे तब वह दुनिया के नंबर 2 टी20 बल्लेबाज थे. उन्होंने इस मुकाबले में 22 गेंदों पर 61 रन की ताबड़तोड़ पारी खेली. इस पारी में उन्होंने 5 चौकों के साथ 5 जबरदस्त छक्के भी लगाए. इस शानदार इनिंग का अंत उनके रन आउट होने के साथ हुआ. वह गुवाहाटी में जब अपनी पारी खेलकर भारतीय ड्रेसिंग रूम में पहुंचे तब दुनिया के नंबर 1 बल्लेबाज बन चुके थे. रिजवान को नंबर 1 की गद्दी से हटाने का सूर्या का मिशन पूरा हो चुका था.
अगर टी20 विश्वकप में सूर्या का बल्ला इसी तरह रन बरसाता है तो वह रिजवान को पछाड़कर फिर से नम्बर एक पोजिशन हासिल कर लेंगे. भारतीय टीम को विश्वकप में पहला मुकाबला 23 अक्टूबर को पाकिस्तान के खिलाफ खेलेगी. ऑस्ट्रेलिया के मेलबर्न में होने वाले इस महामुकाबले में मोहम्मद रिजवान और सूर्यकुमार यादव आमने-सामने होंगे. ऐसे में देखना होगा कि इस बड़ी जंग में कौन बाज़ी मारता है.