66666… लगाकर सूर्याकुमार ने लूटी महफिल, युवराज-गेल को पछाड़ा, टूट गए ये 7 दमदार रिकॉर्ड

भारत और साउथ अफ्रीका के बीच दूसरा टी20 मुकाबला गुवाहाटी में खेला गया. इस मैच में साउथ अफ्रीका के कप्तान तेम्बा बउमा ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का निर्णय लिया. उनका यह निर्णय हुआ. भारतीय बल्लेबाजों ने आतिशी बल्लेबाजी करते हुए स्कोर बॉर्ड पर 3 विकेट के नुकसान पर 237 रन टांग दिए. इस दौरान सूर्यकुमार यादव ने विस्फोटक पारी खेली.

Image

सूर्यकुमार यादव ने चौथे नम्बर पर बल्लेबाजी करते हुए 22 गेंदों पर 61 रन की आतिशी पारी खेली. इस पारी में उन्होने 5 चौके और 5 छक्के लगाए. सूर्यकुमार ने मात्र 18 गेदों पर अपना अर्धशतक पूरा किया. उन्होने कोहली (49*) के साथ मिलकर तीसरे विकेट के लिए 40 गेंदों पर 102 रन जोड़े. सूर्यकुमार ने अपनी दमदार पारी के दम पर कई सारे रिकॉर्ड अपने नाम कर लिए.

Image

सूर्यकुमार यादव और कोहली के बीच तीसरे विकेट के लिए 14.57 के रन रेट से 40 गेंदों पर 102 रन की साझेदारी हुई. ये भारत की तरफ से सबसे सबसे तेज 100 रन की साझेदारी का रिकॉर्ड है. इससे पहले 2016 में वेस्टइंडीज के खिलाफ केएल राहुल-धोनी के बीच 13.10 के रन रेट से 49 गेंदों पर 107 रन की साझेदारी हुई थी.

Image

सूर्यकुमार यादव ने अपने टी20 करियर का सबसे तेज अर्धशतक (18 गेंद) जमाया. ये टी20 क्रिकेट में भारत की तरफ से सबसे तेज तीसरा अर्धशतक है. इससे पहले युवराज (12गेंद) और केएल राहुल (16 गेंद) ऐसा कर चुके हैं.

https://twitter.com/BCCI/status/1576588846263062528?ref_src=twsrc%5Etfw%7Ctwcamp%5Etweetembed%7Ctwterm%5E1576588846263062528%7Ctwgr%5E692435b94da54f14565fbadbd801d90efd9f0c98%7Ctwcon%5Es1_&ref_url=https%3A%2F%2Fthefocuslive.com%2F2022%2F10%2F02%2FvideoE0A4B8E0A582E0A4B0E0A58DE0A4AFE0A495E0A581E0A4AEE0A4BEE0A4B0-kl-E0A4B0E0A4BEE0A4B9E0A581E0A4B2-E0A495E0A587-E0A49BE0A495E0A58D%2F

सूर्यकुमार यादव ने अपने टी20 करियर के एक हज़ार रन पूरे कर लिए. उन्होने यह मुकाम सबसे कम 573 गेंद खेलकर हासिल किया. इस मामले में उन्होने ग्लेन मैक्सवेल (604 गेंद) और कोलिन मुनरों (635गेंद) और क्रिस गेल को पीछे छोड़ दिया.

सूर्यकुमार टी20 में सबसे कम पारीयों में एक हज़ार रन पूरे करने वाले भारत के तीसरे बल्लेबाज बन गए हैं. उन्होने इस मामले में रोहित शर्मा, युवराज सिंह जैसे दिग्गजों को पीछे छोड़ दिया.

Leave a Comment