शनिवार को जोधपुर में लीजेंड्स लीग क्रिकेट (Legends League Cricket 2022) के अपने अंतिम लीग मैच (India Capitals vs Manipal Tigers) मनिपाल टाइगर्स ने इंडिया कैपिटल्स को 3 विकेट से शिकस्त दी. हालांकि मनिपाल की टीम जीत के बावजूद प्लेऑफ के लिए क्वालीफाई नहीं कर सकी.
मैच (India Capitals vs Manipal Tigers) इंडिया कैपिटल्स ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 2 विकेट पर 183 रन बनाए. प्लेऑफ़ के लिए क्वालीफाई करने के लिए टाइगर्स को 18.2 ओवरों में जीत हासिल करनी. हालांकि पूरी कोशिशों के बावजूद वे लक्ष्य से चार रन पीछे रह गए.
टाइगर्स ने हालांकि 20वें ओवर की अंतिम गेंद पर चौके की मदद से मैच (India Capitals vs Manipal Tigers) जीत लिया. आखिरी ओवर में दो विकेट गिरने के बाद रोमेश कालुवितरना ने चौका जड़कर टीम को मैच ((India Capitals vs Manipal Tigers) में अविश्वसनीय जीत दिलाई.
इससे पहले इंडिया कैपिटल्स की तरफ से हैमिल्टन मसाकाद्जा ने 35 गेंदों पर 8 चौकों और दो छक्कों की मदद से 60 रन बनाये. वहीं दिनेश रामदीन ने ताबड़तोड़ 64 और रॉस टेलर ने नाबाद 51 रन बनाए. विंडीज के पूर्व बल्लेबाज रामदीन ने 51 गेंदों पर पांच चौके और तीन छक्के जड़े.
वहीं कीवी बल्लेबाज टेलर ने 31 गेंदों पर तीन चौके और 3 गगनचुंबी छक्के उड़ाए. Manipal Tigers की तरफ से एकमात्र सफलता हासिल करने वाले कोरी एंडरसन रहे. जवाब में लक्ष्य का पीछा करने उतरी मणिपाल टाइगर्स की शुरुआत अच्छी नहीं रही. Manipal Tigers ने 5 के कुल योग पर तातेंदा तायबू (0) का विकेट गंवा दिया.
हालांकि इसके बाद रिकार्डो पॉवेल (96 रन, 52 गेंद, 8 चौके, 6 छक्के) और मोहम्मद कैफ (26) नेअर्धशतकीय साझेदारी निभाई. मोहम्मद कैफ उपयोगी पारी खेलने के बाद 84 के कुल योग पर मूनी की गेंद पर आउट हो गए. कैफ ने 31 गेंदों पर एक चौका और एक छक्का लगाया.
पॉवेल के साथ मिलकर कोरी एंडरसन (39 रन, 21 गेंद, 4 चौके, 1 छक्का) एक शानदार साझेदारी निभाई. मनिपाल टाइगर्स को अंतिम 6 ओवरों में जीत के लिए 54 रनों की जरूरत थी. वहीं प्लेऑफ के लिए 18.2 ओवर में यह मैच (India Capitals vs Manipal Tigers) जीतना था.
हालांकि पावेल के आउट होते ही प्ले ऑफ में जगह बनाने की संभावनाये खत्म हो गयी. टीम ने आखिरी गेंद पर मैच अपने नाम कर लिया लेकिन टूर्नामेंट से बाहर हो गयी. आपको बता दें लीजेंड्स लीग 2022 के प्लेऑफ मुकाबले जोधपुर में ही खेले जाएंगे. वहीं लीजेंड्स लीग 2022 का फाइनल 5 अक्टूबर को जयपुर में खेला जाना तय है.