Home SPORTS ईसाई से बना मुस्लिम, अब टीम इंडिया के गेंदबाजों की उड़ाई धज्जियां, केशव महाराज ने 35 गेंद खेल मचाई तबाही

ईसाई से बना मुस्लिम, अब टीम इंडिया के गेंदबाजों की उड़ाई धज्जियां, केशव महाराज ने 35 गेंद खेल मचाई तबाही

0
ईसाई से बना मुस्लिम, अब टीम इंडिया के गेंदबाजों की उड़ाई धज्जियां, केशव महाराज ने 35 गेंद खेल मचाई तबाही

भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच तीन मैचों की टी20 सीरीज का पहला मुकाबला (India vs South Africa, 1st T20I) आज तिरुवनंतपुरम में खेला जा रहा है. मैच में भारतीय टीम ने टॉस जीतकर पहले साउथ अफ्रीका को बल्लेबाजी केने के लिए आमंत्रित किया.

Image

भारत के आमंत्रण पर पहले बल्लेबाजी करने उतरी अफ्रीका की टीम की शुरुआत खराब रही. टीम ने नियमित अन्तराल पर विकेट गंवाए. यह टी20 वर्ल्ड कप से पहले भारत और दक्षिण अफ्रीका के लिए आखिरी टी20 सीरीज है. अफ्रीकी टीम ने 9 रन के योग पर ही अपने पांच विकेट खो दिए.

Imageपर्नेल और महाराज ने अफ़्रीकी पारी को संभाला. एक अच्छी साझेदारी के बाद पर्नेल आउट हुए. अक्षर पटेल ने वेन पार्नेल को सूर्यकुमार यादव के हाथों कैच कराया. पार्नेल (Wayne Parnell) 37 गेंदों में एक चौका और एक छक्का जड़ते हुए 24 रन बनाकर आउट हुए. अफ्रीका की ढहती पारी को केशव महाराज ने संभाला.

Imageकेशव महाराज ने 41 रन की पारी खेल स्कोर 100 रन के पार पहुंचाया. अफ्रीका के लिए एडेन मार्करम ने 25 रन का योगदान दिया. इनके अलावा अफ्रीका का अन्य कोई बल्लेबाज भारतीय गेंदबाजों के सामने नहीं टिक सका. भारत की ओर से अर्शदीप सिंह ने तीन, दीपक चाहर और हर्षल पटेल ने दो-दो विकेट हासिल किये.

वहीं, बाएं हाथ के स्पिनर अक्षर पटेल को एक विकेट मिला. दक्षिण अफ्रीका के चार बल्लेबाज खाता भी नहीं खोल सके. इनमें कप्तान बावुमा, राइली रूसो, मिलर और स्टब्स शामिल हैं. दक्षिण अफ्रीका ने 20 ओवर में आठ विकेट गंवाकर 106 रन बनाए. इस तरह से दक्षिण अफ्रीका ने भारत के सामने 107 रन का लक्ष्य रखा.

30 जुलाई 2011 को, पार्नेल (Wayne Parnell) ने घोषणा की कि उन्होंने व्यक्तिगत अध्ययन की अवधि के बाद जनवरी 2011 में इस्लाम धर्म अपना लिया. 30 जुलाई, 2011 को, अपने 22वें जन्मदिन पर वेन पार्नेल (Wayne Parnell) ने इस्लाम धर्म अपना लिया. साउथ अफ्रीकी मीडिया में ऐसी खबरें उड़ीं की पार्नेल (Wayne Parnell) ने ये कदम टीम के साथी बल्लेबाज हाशिम अमला को देखकर उठाया.

Wayne Parnell on Twitter: "EID AL-ADHA MUBARAK. 🙌🙌#eidmubarak #islam # muslim http://t.co/SjK12U7rZL" / Twitterहालांकि इन बातों में कोई सच्चाई नजर नहीं आई. अफ़्रीकी गेंदबाज वेन डिल्लन पार्नेल (Wayne Parnell) ने अपना नाम बदलकर वेन वलीद पार्नेल (Wayne Parnell) रख लिया. पर्नेल (Wayne Parnell) और महाराज की पारियों के दम पर अफ्रीका एक सम्मानजनक स्कोर खड़ा कर सका.

Lowest score at the fall of 5th wkt for SA

9/5 vs Ind Trivandrum 2022 *
10/5 vs WI Port Elizabeth 2007
31/5 vs Ind Durban 2007

Imageभारतीय टीम की खिलाड़ी- रोहित शर्मा (कप्तान), केएल राहुल, विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), दिनेश कार्तिक, अक्षर पटेल, रविचंद्रन अश्विन, हर्षल पटेल, दीपक चाहर, अर्शदीप सिंह.

दक्षिण अफ्रीका की टीम- क्विंटन डी कॉक (विकेटकीपर), टेम्बा बावुमा (कप्तान), रिले रोसौव, एडेन मार्कराम, डेविड मिलर, ट्रिस्टन स्टब्स, वेन पार्नेल, कैगिसो रबाडा, केशव महाराज, एनरिक नॉर्टजे, तबरेज़ शम्सी

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here