शमी के नाम कई सारे रिकॉर्ड.
लीर्ड्स में खेले जा रहे तीसरे टेस्ट मुकाबले में इंग्लैंड ने 354 रन की बढ़त बना ली है. मैच के तीसरे दिन इंग्लैंड की टीम पहली पारी में 432 रन बनाकर ऑल आउट हुई. इंग्लिश कप्तान जो रूट ने 121 रनों की शतकीय पारी खेली. वहीं रोरी बर्न्स (61) और हसीब हमीद (68) ने दमदार अर्धशतक बनाए. भारत के लिए तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी ने सबसे ज्यादा 4 विकेट हासिल किए.
इसके साथ ही मोहम्मद शमी ने कई रिकॉर्ड भी अपने नाम कर लिए हैं. 54वां टेस्ट खेल रहे मोहम्मद शमी के नाम टेस्ट में 195 विकेट दर्ज हो गए हैं. शमी के अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट में 350 विकेट पूरे हो गए हैं. उन्होने 79 वनडे में 148 और 12 टी20 में 12 विकेट लिए हैं. अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट में सबसे 350 विकेट पूरे करने के मामले में उन्होने जहीर खान को पीछे छोड़ दिया.
इसके अलावा शमी SENA (साउथ अफ्रीका, इंग्लैंड, न्यूजीलैंड, ऑस्ट्रेलिया) देशों में 100 विकटे लेने वाले भारत के पांचवे गेंदबाज बन गए हैं. शमी के अलावा इस क्लब में अनिल कुम्बले (141 विकेट), इशांत शर्मा (130 विकेट), जहीर खान (119 विकेट) और कपिल देव (117 विकेट) शामिल हैं.