CPL 2021 का दूसरा मैच बारबाडोस रॉयल्स व सेंट किट्स एंड नेविस पैट्रिओट्स के मध्य खेला गया।
मैच में टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी सेंट किट्स की टीम ने निर्धारित 20 ओवरों में 5 विकेट खोकर 175 रन का विशाल स्कोर खड़ा किया। शेरफेन रदरफोर्ड ने तूफानी बल्लेबाजी करते झुए टीम के लिए सबसे ज्यादा 53 रनों की पारी खेली।
इस दौरान रदरफोर्ड ने 2 चौके और 4 गगनचुंबी छक्के उड़ाए। सेंट् किट्स के के कप्तान ड्वेन ब्रावो ने 35 गेंदों में 04 गगनचुंबी छक्के और एक चौका जड़ते हुए 47 रनों को ताबड़तोड़ पारी खेली। टीम ने इन दोनों बल्लेबाजों की तूफानी पारियों के बूते जीत के लिए बारबाडोस के सामने 176 रनों का लक्ष्य रखा।
बारबाडोस की टीम से तेज गेंदबाज ओसेन थॉमस ने सबसे ज्यादा 3 विकेट चटकाए। इसके अलावा कप्तान जेसन होल्डर और मोहम्मद आमिर ने भी एक-एक विकेट हासिल किया।
176 रनों के विशाल लक्ष्य का पीछा करने उतरी बारबाडोस की शुरुआत बेहद खराब रही और 17 के स्कोर पर टीम ने अपना पहला विकेट खो दिया। ग्लेन फिलिप ने 5 रन और चार्ल्स ने 12 रन बनाये। टीम के लिए विकेटकीपर बल्लेबाज शाई होप ने सबसे ज्यादा 44 रनों की पारी खेली।
इसके अलावा आजम खान ने 3 छक्के जड़ते हुए 28 रनों का योगदान दिया। इन दोनों बल्लेबाजों को किसी और बल्लेबाज का सहयोग नहीं मिल सका। बारबाडोस की टीम लक्ष्य से 21 रन दूर रह गई और बारबाडोस की टीम निर्धारित 20 ओवरों में 7 विकेट के नुकसान पर 154 रन ही बना सकी। सेंट किट्स की टीम की ओर से शेल्डन कॉटरेल और डोमिनिक ड्रेक्स के खाते में 2-2 विकेट अर्जित किये।
A SMASHING HIT by the Universe Boss @henrygayle sees him with the @OmegaXL hit from match 2. #CPL21 #BRvSKNP #CricketPlayedLouder #OmegaXL pic.twitter.com/8001dFwNWQ
— CPL T20 (@CPL) August 27, 2021
इसके अलावा फेबियन एलेन एक विकेट चटकाने में सफल रहे। रदरफोर्ड को उनकी आतिशी पारी के लिए मैन ऑफ़ द मैच का खितान दिया गया। सेंट किट्स की ओर से शानदार अर्धशतक जमाने वाले शेरफेन रदरफोर्ड को मैन ऑफ द मैच का अवॉर्ड मिला। रदरफोर्ड ने इस साल टी 20 में सबसे ज्यादा छक्के जड़ने के मामले में बाबर आजम (22 छक्के) और मैक्सवेल को पीछे छोड़ा|