भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच तीन मैचों की टी20 सीरीज का दूसरा मुकाबला (India vs Australia, 2nd T20I) नागपुर में खेला गया। आपको बता दें ऑस्ट्रेलिया ने पहले टी20 में भारत को चार विकेट से हराया था। दूसरे टी20 (India vs Australia, 2nd T20I) में भारत ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला लिया।
इस जीत (India vs Australia, 2nd T20I) के साथ सीरीज भी 1-1 की बराबरी पर आ गई है। 25 सितंबर को हैदराबाद में तीन मैचों की टी20 सीरीज का निर्णायक मुकाबला खेला जाएगा। टीम इंडिया की तरफ से रोहित शर्मा ने 20 गेंदों पर 4 चौके और 4 गगनचुंबी छक्के जड़ते हुए 46 रन की नाबाद पारी खेली।
वहीं दिनेश कार्तिक 2 गेंदों पर 1 छक्का और चौका जड़ते हुए 10 रन बनाकर नाबाद रहे। ऑस्ट्रेलिया की तरफ से जम्पा ने सबसे अधिक 3 विकेट हासिल किये।पहले खेलते हुए ऑस्ट्रलिया के लिए वेड ने नाबाद 43 रन बनाए। फिंच ने 31 रन बनाए। भारत के लिए अक्षर पटेल ने 2 विकेट झटके।
ऑस्ट्रेलिया की टीम: एरॉन फिंच (कप्तान), मैथ्यू वेड (विकेटकीपर), कैमरन ग्रीन, स्टीव स्मिथ, ग्लेन मैक्सवेल, शॉन एबॉट, टिम डेविड,पैट कमिंस, डेनियल सैम्स, एडम जैम्पा, जोश हेजलवुड।
https://twitter.com/BhanuKumarJha/status/1573365338234060800
भारत की टीम: रोहित शर्मा (कप्तान), केएल राहुल, विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), हार्दिक पांड्या, दिनेश कार्तिक, अक्षर पटेल, हर्षल पटेल, जसप्रीत बुमराह, युजवेंद्र चहल।
टी20 अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में सबसे ज्यादा छक्कों का वर्ल्ड रिकॉर्ड अब रोहित शर्मा के नाम हो गया। रोहित ने जोश हेजलवुड की गेंद पर मिड-विकेट के ऊपर से छक्का लगाकर ये रिकॉर्ड अपने नाम किया।