लीजेंड्स लीग क्रिकेट (LLC) के चौथे मुकाबले में (Legends League Cricket 2022) में इंडिया कैपिटल्स ने बुधवार को लखनऊ में भीलवाड़ा किंग्स को 78 रनों से पराजित किया। लीग में इंडिया कैपिटल्स की पहली जीत है जबकि भीलवाड़ा किंग्स की दूसरे मैच में पहली बार हार का सामना करना पड़ा है।
बता दें इंडिया कैपिटल्स ने मात्र 24 रनों पर कप्तान गौतम गंभीर (12) का विकेट गंवा दिया था। India Capitals vs Bhilwara Kings मैच में सोलोमन ने अपनी 38 गेंदों की तूफानी पारी में सात चौके और छह गगनचुंबी छक्के लगाए| वहीं मासाकाद्जा ने 30 गेंदों पर 6 चौके और एक छक्का जड़ा।
मासाकाद्जा के आउट होने के बाद सोलोमन ने दिनेश रामदीन (19) के साथ 32 रनों की साझेदारी की। भीलवाड़ा की ओर से स्टार ऑलराउंडर यूसुफ पठान ने 4 ओवर में महज 28 रन देकर 3 विकेट हासिल किये। India Capitals vs Bhilwara Kings मैच में लक्ष्य का पीछा करने उतरी भिलवारा किंग्स नियमित अन्तराल पर विकेट गंवाती रही।
इरफान पठान की कप्तानी वाली टीम Bhilwara Kings की तरफ से कोई भी बल्लेबाज बड़ी पारी नहीं खेल सका और अंततः 19.2 ओवरों में 120 रनों पर पूरी टीम (Bhilwara Kings) सिमट गई।
भीलवाड़ा किंग्स (Bhilwara Kings) की ओर से तन्मय श्रीवास्तव ने सबसे अधिक नाबाद 27 रन बनाए जबकि नमन ओझा ने 20 रन का योगदान दिया।
https://twitter.com/Bhilwarakings/status/1572632023310934018
इसी तरह राजेश बिश्नोई ने 15, यूसुफ ने 14 और कप्तान इरफान ने 17 रन बनाए। Bhilwara Kings का शेष कोई बल्लेबाज दहाई तक नहीं पहुंच सका। इंडिया कैपिटल्स की ओर से रजत भाटिया, प्रवीण ताम्बे और पंकज सिंह ने दो-दो विकेट लिए।