Home SPORTS 6,6,6,6,6… हार्दिक के तूफान में उड़े कंगारू गेंदबाज, सूर्याकुमार-राहुल ने खेली विस्फोटक पारी, टूटे कई रिकॉर्ड

6,6,6,6,6… हार्दिक के तूफान में उड़े कंगारू गेंदबाज, सूर्याकुमार-राहुल ने खेली विस्फोटक पारी, टूटे कई रिकॉर्ड

0
6,6,6,6,6… हार्दिक के तूफान में उड़े कंगारू गेंदबाज, सूर्याकुमार-राहुल ने खेली विस्फोटक पारी, टूटे कई रिकॉर्ड

टी20 विश्वकप से पहले भारतीय बल्लेबाजों ने अपना दमखम दिखाया. ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ मोहाली में खेले गए पहले टी20 मैच में केएल राहुल (55), सूर्याकुमार (46) और हार्दिक पांड्या (71*) की विस्फोटक पारीय के दम पर भारतीय टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 208/6 रन बनाए. हांलकी, इस दौरान टीम के कप्तान रोहित शर्मा और विराट कोहली बड़ा स्कोर बना पाने में नाकाम रहे.

Image

पांड्या ने खेली विस्फोटक पारी

नम्बर 5 पर बल्लेबाजी करने उतरे हार्दिक ने हार्ड हिटिंग करते हुए नाबाद 71 रन की पारी खेली. हार्दिक ने पारी के 20वें ओवर में अंतिम तीन गेंदों पर लगातार 3 छक्के जड़े. उन्होने अपनी पारी में 30 गेंदों का सामना करते हुए 7 चौके और 5 छक्के लगाए.

Image

राहुल-सूर्या भी चमके

एशिया कप में खराब फॉर्म से गुजरने वाले सलामी बल्लेबाज केएल राहुल ने यहां शानदार अर्धशतकीय पारी खेली. उन्होने 35 गेदों पर 55 रन बनाकर टी20 में अपना 18वां अर्धशतक पूरा किया. राहुल ने इस दौरान 4 चौके और 3 छक्के लगाए.
इसके अलावा सूर्याकुमार यादव ने 25 गेदों पर 46 रन बनाए. सूर्या ने राहुल के साथ मिलकर चौथे विकेट के लिए 36 गेदों पर 68 रन जोड़े. स्काई ने अपनी पारी में 2 चौके औऱ 4 छक्के जड़े.

एलिस ने लिए 3 विकेट

ऑस्ट्रेलिया की तरफ से नाथन एलिस ने 3 सफलातए अर्जित की. उन्होने कोहली, कार्तिक और पटेल को आउट किया. इसके अलावा हेजलवुड ने 2 विकेट लिए. एक विकेट कैमरून ग्रीन को मिला.

दोनो टीमें इस प्रकार हैं

भारत की प्लेइंग इलेवन
केएल राहुल, रोहित शर्मा (कप्तान), विराट कोहली, दिनेश कार्तिक (विकेटकीपर), सूर्यकुमार यादव, हार्दिक पांड्या, अक्षर पटेल, भुवनेश्वर कुमार, युजवेंद्र चहल, हर्षल पटेल और उमेश यादव

ऑस्ट्रेलिया की प्लेइंग इलेवन
एरोन फिंच (कप्तान), कैमरन ग्रीन, मैथ्यू वेड (विकेटकीपर), स्टीव स्मिथ, ग्लेन मैक्सवेल, टिम डेविड, जोश इंगलिस, पैट कमिंस, नैथन एलिस, एडम जैम्पा और जोश हेजलवुड

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here